What is a Unicorn Company in HIndi और 2024 का Top 10 Unicorn

6 Min Read

Unicorn Company क्या होती है?

bhasha times

 What is a Unicorn Company in HIndi इस तरीक़े से  पाठक अपनी सूचना की बकैती करते हैं। कई बारे उन्हें सही उत्तर मिल जाता है। कई बार उन्हें ज़्यादा समय देना पड़ता है। 

Unicorn Company क्या होती है? और इंडिया में क्यों घट रही है इसकी संख्या? इसका उत्तर थोड़ा बड़ा होगा लेकिन मज़ेदार होगा। एक खबर के मुताबिक़ भारत में यूनिकॉर्न’(Unicorn Company) कंपनी की संख्या घटकर मात्र 67 रह गई है।

क्या कारण रहा होगा जिसके कारण इस क्षेत्र में कमी देखी जा रही है?

यूनिकॉर्न कंपनी को समझने के लिए लिए बायज़ू का उदाहरण लेंगे। खबरों के उठापटक में कभी न कभी आपने यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में सुना ही होगा। लेकिन कोई कंपनी यूनिकॉर्न कैसे बन जाती है और कैसे इससे बाहर भी हो जाती है।
धंधे की दुनिया में कुछ भी गंदा नहीं होता है।

लेकिन जब किसी के नये धंधे का मूल्य 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाये और जो निजी स्वामित्व में भी हो साथ ही है वह धंधा शेयर बाजार में सूचीबद्ध या लिस्टेड नहीं हुआ हो तो ऐसे धंधे को यूनिकॉर्न कहते हैं। इसलिए जब वह लिस्टेड नहीं है तो स्वाभाविक है कि उसका मूल्य इतना अधिक हो चुका है तो उसमें कुछ तो दम है।

लेकिन एक प्रश्न जो सबके में उठना चाहिए कि कोई भी कंपनी यूनिकॉर्न (Unicorn Company) कितने दिन के लिए बनी रहेगी। यह उस धंधे सस्टेनबेलिटी पर निर्भर करता है। इसका उदाहरण आगे दिया जाएगा। लेकिन पहली बार यूनिकॉर्न शब्द
2013 में प्रकाशित हुआ था। यूनिकॉर्न शब्द को धंधे के जोड़ने का श्रेय पूंजीपति ऐलीन ली को जाता है।
ऐलीन ली ने ही किसी भी सफल उद्यमों या धंधों की सांख्यिकीय दुर्लभता का प्रतिनिधित्व करने के लिए पौराणिक जानवर को चुना था।

लेकिन कैसे यह शब्द इतना मशहूर हो गया यह जानना भी उतना ही दिलचस्प है।
वर्ष 2013 एलीन ली द्वारा एक टेकक्रंच लेख लिखा गया जिसका शीर्षक था “वेलकम टू द यूनिकॉर्न क्लब: लर्निंग फ्रॉम बिलियन-डॉलर स्टार्टअप्स”। इसी लेख से यह शब्द धंधे के संदर्भ में पूरी दुनिया घूम रही है।
वर्ष जून 2022 तक सीबी इनसाइट्स ने दुनिया भर में 1,170 यूनिकॉर्न की पहचान की है।
साथ ही 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली यूनिकॉर्न को कंपनी को “डेकाकॉर्न” कंपनियों के रूप में भी नामित किया गया है।

इसके साथ दो और शब्द चर्चा में आया 100 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की निजी कंपनियों के लिए “सेंटीकॉर्न” और “हेक्टोकॉर्न” शब्दों का प्रयोग किया गया। अभी तक आपने कुछ नये शब्द सीख ही लिए होंगे।
क्या आप भी भी भविष्य में एक यूनिकॉर्न कंपनी बनाना चाहते है।
भारत में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली ‘यूनिकॉर्न’ कंपनियों की संख्या चार साल में पहली बार घटकर 67 रह गई है।
एक खबर के मुताबिक़ ‘हुरुन वैश्विक यूनिकॉर्न सूचकांक 2024 में बताया गया है कि के भारत में यूनिकॉर्न का दर्जा रखने वाले स्टार्टअप की संख्या मात्र 67 रह गई है। इसके बाद भी भारत दुनियाभर में यूनिकॉर्न का तीसरा केंद्र होने का रुतबा बरकरार रखा है जो कि बुरे खबर में भी एक अच्छी खबर छिपी हुई है।

‘हुरुन वैश्विक यूनिकॉर्न सूचकांक 2024 रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षा-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज फर्म बायजू का अब यूनिकॉर्न होने दर्जा चला गया है।
जबकि भारत की मूल्यवान यूनिकॉर्न स्विगी और ड्रीम 11 जिसका वर्तमान क़ीमत आठ-आठ अरब डॉलर है।

क्यों बायजूस यूनिकॉर्न की लिस्ट से हुआ बाहर?

आपको बता दें कि बायजूस कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में रवींद्रन द्वारा की गई थी।एडटेक क्षेत्र की कंपनी बायजूस कुछ समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है। बायजूस कंपनी के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ अभी शून्य हो गई है। यदि खबरों की माने तो लगभग एक वर्ष पहले 4 अप्रैल 2023 को बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब ₹17,545 करोड़) आंका गया था।यह बात फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 की सूची आने के बाद जाग ज़ाहिर हो गया। बायजू रवीन्द्रन की पत्नी का दिव्या है। वह उनके शुरुआती छात्रों में से एक थी और वर्तमान बोर्ड में भी शामिल हैं। कंपनी अभी नकदी संकट से जूझ रही है। इस विकट परिस्थिति में में पिछले महीने ही बायजूस के शेयरहोल्डर्स ने रवींद्रन को CEO पद से हटाने के लिए वोटिंग तक कर दिया था।

2024 में देश की टॉप यूनिकॉर्न कंपनी-

Flipkart
Paytm
Razorpay
Meesho
PharmEasy
Cred
urban company
zeta
Bharatpay

इसी लिस्ट में एक और कंपनी है Paytm जो वर्तमान में चुनौतियों का सामना कर रही है। यह कंपनी अब शेयर बाज़ार में लिस्टेड भी हो चुकी है। लेकिन यूनिकॉर्न बनने की लिस्ट में इस कंपनी का नाम भी शामिल हो ही जाता है। उम्मीद है कि इस खबर से आप सभी को यूनिकॉर्न शब्द की दुनिया के बारे में समझ आ गया होगा। यदि कोई दुविधा हो तो कमेंट ज़रूर कीजिए ताकि और भी इससे संबंधित खबर को आप तक लाया जा सके।

आप यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं-https://www.jagran.com/business/biz-unicorn-startup-what-is-unicorn-startup-how-a-startup-become-unicorn-23519954.html

लेखक: माधव, भाषा टाइम्स के लिए

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version