2024 में Successful YouTuber बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

8 Min Read

2024 में Successful YouTuber बनने के उपाय-

भाषा Times

यदि आप यूट्यूब पर एक सफल क्रिएटर बनाना चाहते हैं तो इसकी पहली शर्त है कि आपको एक विषय पर फोकस करना होगा। अर्थात् सबसे पहले एक क्रिएटर के रूप में Find Your Focus फिर आगे बढ़ें। किंतु यह तभी संभव हो पाएगा जब आपको उस विषय में रुचि होगी तभी आपकी संवेदना उस कार्य से जुड़ेगी।
विषय पर फोकस हो जाने के बाद दूसरी समस्या आती है आप यह व्लॉग किसके लिये बना रहे है। समाज के किस व्यक्ति से आप अपने व्लॉग के माध्यम से संप्रेषण (Communication) करना चाहते है।

इसलिए सबसे ज़रूरी है अपने Audience को जाने (Know Your Audience) और यदि नहीं पता उसके बारे में तो रिसर्च कीजिए। तभी संभव हो पाएगा कि आप कामयाब हो सकेंगे। जैसे यदि शिक्षक हैं तो टीचिंग वीडियो, यदि आप योगा जानते हैं तो योगा वीडियो, यदि आप जॉब की तैरारी बच्चों को करवाना चाहते हैं तो करंट अफ़ेयर्स का वीडियो आदि।

Content Research क्यों आवशायक है

जब आपको अपने शोध में दर्शक मिल गया और यह समझ में आ गया कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभवना है तब आपको उस तक पहुँचने के लिये Goals को Set करना होगा। जैसे यदि आप हिन्दी भाषा पर किसी को वीडियो बनाना है तो उसे तय करना होगा कि उसका goals क्या है। जैसे यदि आप MA के छात्र के लिये हिन्दी भाषा पर वीडियो बनायेंगे तो आप का ज्ञान बढ़ेगा लेकिन रुपया कमाना थोड़ा चुनौती है।

यदि आप दसवीं कक्षा के छात्रों लिये हिन्दी भाषा पर वीडियो बनायें तो संभवना है कि आप ज्ञान और धन दोनों कमा लेंगे। क्योंकि दसवीं कक्षा में बच्चों की संख्या बहुत अधिक है जिसे वॉल्यूम कहते हैं। जहां आपको वीडियो पर ऐड भी बहुत मिलेगा और आप ऐफ़िलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

लेकिन MA हिन्दी वाले में चुनौती बहुत आएगी। इसलिए ट्यूशन टीचर का वीडियो अधिक चलता है जबकि आईआईटी के शिक्षक का कोई वीडियो नहीं देखता है। जबकि ट्यूशन टीचर आईआईटी की बच्चों को तैयारी करवा रहा है।

Lesson Plaaning बहुत आवश्यक

जो आप वीडियो बनायेंगे उसकी Lesson Plaaning होनी चाहिए अर्थात् Plan Your Content फिर आगे बढ़ें। यदि टीचिंग वीडियो है तो पूरा सिलेबस कैसे ख़त्म जाए।

यदि व्लॉग है तो क्लिप लेना है किस क्लिप को है किसे एडिट या डिलीट करना है। बैकग्राउंड में म्यूजिक कैसी देनी है। साथ ही एक कलेण्डर का भी निर्माण कर लें। यदि आप फ़ूड का व्लॉग बनायेंगे तो फ़ूड मेनू कम से कम एक सप्ताह का बना लें। तभी संभावना बनती है कि आप को कामयाबी मिल जाये।

Quantity vs Quality की उपयोगिता

पहले क्वांटिटी फिर क्वालिटी अर्थात् पहले अधिक वीडियो बनाए जिससे आपको हर कार्य बारीकी से आ जायें फिर क्वालिटी पर ध्यान दें कि लोग वीडियो देख तो रहें हैं लेकिन जायदा नहीं देख रहें हैं। इस पर ध्यान देना चाहिए। क्वालिटी में तीन बातें महत्वपूर्ण है वीडियो फुटेज, ऑडियो, और लाइट।
Video Editing पर कार्य करें: व्लॉग की सफलता उसकी एडिटिंग पर निर्भर करती है। इसलिए पहले वीडियो का एंगल को समझे फिर एडिटिंग। देखिए कितना कमाल होता है। इसके लिए थोड़ा आप एडिटिंग समझना होगा।

Successful YouTuber बनने में Search Engine Optimisation की भूमिका

सफल यूट्यूबर बनने के लिए SEO का ज्ञान भी धीरे-धीरे हासिल करना होगा। यह बहुत मुस्ख़िल नहीं है। इसका उद्देश्य होता आपके वीडियो का पता जिससे दर्शक आपके वीडियो टका सरलता से पहुँच जायें। इसमें वीडियो का शीर्षक जिसे Title भी कहते हैं, वीडियो का विवरण (Description) जहां आप वीडियो के बारे में अपने दर्शकों को और जानकारी देते हैं। वीडियो का प्रासंगिक टैग और कीवर्ड महत्वपूर्ण है।
जब आपने यह कार्य पूरा कर लिया है और आपके व्लॉग पर व्यू नहीं आ रहा तब आप डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। जो स्वयं यूट्यूब सेवा देता है अर्थात् Promote Your Vlog। इसके लिए आप को यूट्यूब टीम से बात करनी होगी।

Successful YouTuber के लिए ज़रूरी कदम-

एक सफल YouTube चैनल बनाने में और एक सफल YouTuber बनने में समय लगता है। अर्थात् Successful YouTuber के लिए ज़रूरी कदम उठाने पड़ेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि आप Consistently वीडियो अपलोड करते रहना होगा। लगभग एक वर्ष के भीतर 365 लाँग वीडियो 500 शॉर्ट्स अपलोड करने का टारगेट रखना होगा तभी आपकी सफलता की दर बढ़ेगी। अन्यथा बहुत मुश्किल होगा।

Data Analytics का प्रयोग

यह सभी कार्य हो जाने के बाद आपको यूट्यूब स्टूडियों में वीडियो का डेटा भी चेक कारण है कि दर्शकों की रुचि कितनी है। अर्थात् अपने कंटेंट काData Analytics का प्रयोग करना चाहिए। फिर जो कुछ नया हो रहा है उसे Adapt करें।

Vlog प्रारंभ कैसे करें –

Vlog को शुरू करने के लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास बजट है तो आप कैमरा का भी प्रयोग कर सकते हैं।  कुछ फ़ोन और मोबाइल का लिस्ट यहाँ दिया जा रहा है जिसे आप Amazon से ख़रीद सकते हैं-

Realme narzo 60X 5G(Stellar Green,6GB,128GB Storage )Up to 2TB External Memory | 50 MP AI Primary Camera | Segments only 33W Supervooc Charge, इस फ़ोन की क़ीमत 14,499 है।https://amzn.to/3Pg3Q7z

अब मोबाइल तो आपने ख़रीद  लिया इसके बाद आपको एक ट्राईपोड की ज़रूरत है जिससे आपके वीडियो में किसी तरह कोई शेकीनेस न रहे। यहाँ क्लिक करके आप ट्राइपॉड भी ख़रीद सकते हैं-https://amzn.to/4a5wY9z

आगे के व्लॉग में आपको बहुत कुछ जानकारी दी जाएगी यदि आपको कुछ और मदद की ज़रूरत है। तो बेहिचक मुझे इस नंबर पर व्हाट्सप कर सकते हैं। जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं आपको पूरा गाइड करूँगा। घबराइए नहीं इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं जाएगा। 7719405841 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मेरी कामना है कि  आप एक सफल व्लॉगर बने। आलेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। https://bhashatimes.com/

निष्कर्ष

लेकिन लोगों को सफलता पहले दिन ही चाहिए। इसलिए यहाँ लोग अधिक फेल भी होते हैं। उन्नीस वर्ष की पढ़ाई के बाद आप एक पाँच हज़ार की नौकरी नहीं ले पाते हैं लेकिन यहाँ पहले दिन से ही आप यही सोचते हैं कैसे रातों रात करोड़पति बना जाए। फिर यह प्लेटफार्म आपके लिए नहीं है।

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version