How to start a Blog in 2024 in Hindi

8 Min Read

नये लोग के मन में आ रहा होगा कि How to start a Blog in 2024 in Hindi लेकिन यह उतना मुश्किल नहीं है जितना सोच कर लगता है। इसलिए इस विषय को यदि गंभीरता से लिया जाये तो यह विषय भी आपको गंभीरता से लेगा। 

bhashatimes

डिजिटल दुनिया ने जहां एक तरफ़ हमारे जीवन में सूचनाओं की बाढ़ ला दी है वहीं दूसरी तरफ़ इसने कमाई के माध्यम को भी बढ़ा दिया। इसलिए आज दुनिया भर के लाखों लोग ब्लॉग के माध्यम से डॉलर में कमाई कर रहे हैं।
प्रश्न उठता है कि नये लोग जिन्हें इस दुनिया के बारे में कुछ नहीं पता है वे ब्लॉगर कैसे बने?

जिससे वे भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सके। सफलता पाने के लिए किसी को लंबा चलना पड़ता है किसी को वर्षों तक चलना पड़ता है लेकिन अंतिम सत्य है कि चलाना पड़ता है। इसलिए कोई भी क्षेत्र हो वहाँ स्मार्ट तरीक़े से इस दूरी को को कम किया जा सकता है।
यदि आपके भीतर कल्पना शक्ति है और लेखन में रुचि है तो आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।
लेकिन इस काम के लिए भी आप के पास एक रोड मैप होनी चाहिए। तभी यह रास्ता सरल लगेगा अन्यथा यह बोझ बन जाएगा। इसलिए कार्य शुरू करने से पहले कम से कम एक सप्ताह की पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए। ताकि ब्लॉगिंग की राह में कोई भटकाव न आए।
जब आप ब्लॉगिंग की राह पर जाने के लिए तैयार हो गये हैं तो आप जैसे नये लोग का इस क्षेत्र में स्वागत है।
सबसे पहले एक सफल नए ब्लॉगर बनने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता चाहिए।

Blogging में विषय संबंधित रुचि की पहचान करना

लिखने के लिये Blogging दुनिया में बहुत कुछ है लेकिन आपकी रुचि कहाँ है। आप कहाँ सबसे अधिक प्रतिक्रिया देते हैं। किस तरह का कंटेंट आप देखते हैं। जैसे- यदि आप फ़िल्म देखते हैं तो किस प्रकार का फ़िल्म देखना आपको पसंद है। ऐसे दस फ़िल्म का नाम लिखिए जिसे आप ने पिछले एक वर्ष में देखा है।

यदि आप को साहित्य पढ़ना पसंद है तो ऐसे दस पुस्तक का नाम लिखिए जिसे आपने पढ़ा है। इसी तरह यदि आपको किसी प्रोडक्ट की समीक्षा करनी पसंद है तो उस पर लिखिए।
किसी भी बिंदु पर कम से कम दस बिंदु पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों सोचिए तब आपके लिये लिखना सरल हो जाएगा। इसके लिए आपको सादे पेपर पर अभ्यास चाहिए।

आपके Blog पोस्ट  में किस Viewers की रुचि है

जब कार्य क्षेत्र तय हो जाये तो अपने पाठक की पहचान कीजिए। यह सत्य है कि अधिकांश लोगों को समाज की गंभीर विषय में रुचि नहीं होती है। इसलिए ज़रूरी है विषय की पहचान ऐसे करें जिसमें पाठक की रुचि हो।

इसलिए पुस्तकालय में ऐसी कई किताबें होती है जिसे लिखा तो बहुत अच्छे ढंग गया है लेकिन पढ़ना तो दूर हमें उसका नाम भी पता नहीं होता है।
गंभीर विषय को सरल तरीक़े से प्रस्तुत करने की कला: लेखन में एक भ्रम होता है कि जटिल शब्दों का प्रयोग करके पाठक को चुनौती देना। लेकिन कई बार पाठक ऐसे शब्दों से तंग आकर पढ़ना छोड़ भी देते है।

इसलिए लेखनीय चिंतन गंभीर हो लेकिन शब्द का महाजाल सरल हो जो आपके पाठक के मन में गुदगुदी पैदा करें और पाठक आपके लेखनीय का दीवाना हो जाये। यह सभी ब्लॉग पोस्ट, लेख, वीडियो, पॉडकास्ट या सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया जा सकता है। जहां आपको एक रुपया भी नहीं लगेगा।

Blog पोस्ट की प्रामाणिकता 

लेखन की प्रामाणिकता कैसे करे यह एक महत्वपूर्ण विषय है। लेखन करने में स्रोत और डेटा का प्रयोग खूब होना चाहिए। जिससे लोगों को ये विश्वास हो जाये कि आप की बात बिलकुल सही है। आँकड़ों से खूब खेलने की आदत डालें जिससे लोगों के बीच भरोसा बनाया जा सके।

Blog पोस्ट लेखन में निरंतरता

लेखनीय निरंतरता: एक ब्लॉगर में अपने पाठकों तक पहुँच बनाने के लिए तत्परता और निरंतरता दोनों की कठोर आवश्यकता है। इसके लिए आपको डाकिया बनना पड़ेगा।

कुछ भी हो जाये लेकिन ब्लॉगर महोदय की पोस्ट नियमित समय से प्रकाशित होते रहनी चाहिए। एक नियमित पोस्टिंग शेड्यूल अत्यंत महत्वपूर्ण है।

bhashatimes

Blog पोस्ट लेखन में कंपीटिशन

कंपीटिशन की होड़: कहाँ कंपीटिशन नहीं है लेकिन जहां नौकरी में सीमित सीट होती है वही ब्लॉगिंग की दुनिया में असीमित सीट है।

इसलिए अपने ब्लॉग का व्यू बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, एसईओ और अन्य प्रचार-प्रसार के तरीक़े का भी फ़ायदा लेना चाहिए। जिससे की आपका पाठक बढ़े। पहले विचारक बनिये फिर प्रचारक तभी काम सरल हो पाएगा।

Blog पोस्ट का Strong Brand Value बनाना 

स्ट्रॉंग ब्रांड वैल्यू: हर जगह ब्रांड ही बिकता है इसके लिये सबसे पहले कंटेंट का ब्रांडिंग कीजिए, फिर चैनल का फिर दूसरे चीज का तभी प्रतिस्पर्धा की दुनिया में लंबे समय तक टिक पायेंगे।

Blog पोस्ट  Earning का माध्यम 

ब्लॉग से कमाई तो होती इसका ढेर सारा प्रमाण उपलब्ध है।  यदि उपरोक्त चरणों से गुजरेंगे तो नये लोग भी ब्लॉगर बन सकते हैं। इतना कार्य करने के बाद आप स्वयं सोचने लगेंगे की अब तो आप बहुत पुराने हो चुके हैं। तभी आपके अंदर हिम्मत आ पाएगा फिर कमाई तो रखी हुई है।

Blog में Advertisement से होती लाखों की कमाई-

ब्लॉग से मुख्य कमाई का ज़रिया विज्ञापन होता है लेकिन सूचना चाहिए कि क्यों विज्ञापन दाता हमेशा अपना विज्ञापन भीड़ वाले इलाक़े लगाना चाहता है। जैसे मेला, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, शहर का व्यस्त रोड आदि। क्योंकि यहाँ लाखों लोग आते हैं।
इसी तरह आपका व्लॉग एक अड्डा होता है जब वहाँ लाखों लोग आने लगेंगे तो कमाई भी होने लगेगी।
इसलिए कमाई को ध्यान में रखकर कार्य करना है और धैर्य बनाये रखना है। लगातार लिखते रहना है और ब्लॉगिंग में अपने जूते को घिस घिस कर फाड़ देना है। फिर देखते हैं नये लोगों को ब्लॉगर बनने से कौन रोक सकता है। उम्मीद है कि यह बकवास आलेख आपको बहुत घटिया लगा होगा होगा। लेकिन हर अच्छी बातें नीरस होती है उसमें फ़ास्ट फ़ूड वाला स्वाद नहीं होता है। किंतु इसमें पौष्टिकता होती है जो हमें पता है कि खाना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। लेकिन यह भी सत्य है नये लोगों ने स्वयं को एक वचन दिया है कि हम नहीं सुधरेंगे। भले कुछ भी हो जाये। लेकिन आप ऐसे नहीं करेंगे इसी उम्मीद के साथ इस आलेख को समाप्त किया जा रहा है।

यदि आपको अन्य आलेख पढ़ना है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए-https://bhashatimes.com/

आप का इस विषय और अच्छा दृष्टि बने इसके लिए यूट्यूब और अख़बार  का एक स्रोत दिया जा रहा है-

https://bloncampus.thehindubusinessline.com/columns/going-digital/how-to-become-a-successful-blogger-in-30-days/article29733248.ece

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version