क्या 2024 में भी रहेगा जलवा? दुनिया में तीसरे नंबर पर आती है हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays), लेकिन मुसलमानों में इसका महत्व क्यों बढ़ रहा है?

7 Min Read

मुसलमानों में हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) का महत्व क्यों बढ़ रहा है-

घूमना किसे पसंद नहीं है। हर कोई उन्मुक्त होकर दुनिया घूमना चाहता है। जिसे कोई न रोके और न टोके। लेकिन सच में ऐसा होता नहीं है। इसके कई कारण है। घूमने जाने से पहले हम किसी भी देश की आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परिस्थिति को जानना चाहते है और तभी हम फ़ैसला करते हैं कि यह देश या स्थान हमारे लिए बेहतर है या नहीं। जैसे कि वर्तमान समय रुस और यूक्रेन में युद्ध हो रहा है भले ही यूक्रेन और रुस बहुत ख़ूबसूरत जगह हो लेकिन युद्ध के कारण उत्पन्न परिस्थिति के चलते पर्यटक न रुस जाना चाहेगा न यूक्रेन। इसी तरह आज से पहले कश्मीर में आतंक का वर्चस्व था इसलिए वहाँ पर्यटक जाना नहीं चाहते थे लेकिन कश्मीर की वर्तम्न परिस्थिति पर्यटक दृष्टि से बेहतर हुआ है। इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखकर आज कल एक ट्रैवल एजेंसी एक पैकेज तैयार की है जिसका नाम है हलाल हॉलिडे (Halal Holiday)।

bhashatimes

हलाल हॉलिडे (Halal Holidays)-

आप सोच रहे होंगे कि यह शब्द अब तक किसी मुर्ग़े दुकान के बाहर लिखा होता था। “नोट हमारे यहाँ केवल हलाल मीट मिलता है।” लेकिन यह शब्द अचानक से हॉलिडे (Holiday) के साथ कैसे जुड़ गया। तो आज इस आर्टिल्स में यही जानते है कि आख़िर यह हलाल हॉलिडे क्या होता होता है?
हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) क्या होता होता है? टूरिज़म की दुनिया में कई पैकेज बनाये जाते है जिसे वे सही उपभोक्ता तक पहुँच सके। इसलिए हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) के माध्यम से टूरिज़म कंपनी वैसे उपभोक्ता तक पहुँचना चाहती है जो इस्लाम के नियमों का पालन करते हैं। एक तरह से हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) मुस्लिम परिवारों के लिए बना है। जो दुनिया घूमना तो चाहते है लेकिन अपने धर्म की शर्त पर।
इसलिए हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) में पर्यटक को होटलों में शराब नहीं परोसी जाती है। इस हॉलीडेज़ की एक और खूबी होती है कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्विमिंग पूल और स्पा सुविधाएं दी जाती है। जिससे इनके धार्मिक आस्था को ठेस न पहुँचे। भोजन में सिर्फ़ और सिर्फ़ हलाल भोजन सर्व किया जाता है। इसके अतिरिक्त होटल में यह कमरे में एक सामान्य हॉल की व्यवस्था रहती है जहां पर्यटक नमाज़ पढ़ सके। इसलिए इस तरह का पैकेज बनाते समय ट्रैवल कंपनियाँ हलाल से संबंधित नियमों का विशेष ध्यान रखती है। जिससे पर्यटक को कोई असुविधा न हो।
वैसे तो दुनिया में हर जगह खूबसूरत स्थान है लेकिन हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) में यह देखा गया है कि मालदीव, मलेशिया, तुर्की जैसे देश अधिक मुस्लिम पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल रही हैं। क्योंकि ये सभी देश धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करते हैं। यह भी देखा गया है कि यह उभरता हुआ तो क्षेत्र है लेकिन अभी इस क्षेत्र को क़ानूनी मान्यता नहीं मिली है।

विमान में कैसे दी जाती है हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) की सुविधा-

हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) में पर्यटकों को ऐसी उड़ान की सेवा भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें शराब या पोर्क को परोसा नहीं जाता है। इसके साथ-साथ नमाज़ के समय की यात्रियों को घोषण करके सूचित किया जाता है। साथ में कम कपड़े या बैठक प्रबंध की भी व्यवस्था में भी हलाल नियमों को ध्यान में रखा जाता है। मनोरंजन के लिए धार्मिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं।

इंटरनेशनल होटल (International Hotel) में कैसे दी जाती है हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) की सुविधा

इंटरनेशनल होटल में जो खाना परोसा जाता है उसके लिये इस्लामी शरिया की शिक्षा का पालन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से शराब और सुअर पर प्रतिबंध होता है। साथ ही अनुवादक और आशु अनुवादक को भी रखा जाता है जिससे हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) पर आये पर्यटक को कोई असुविधा न हो।
इस क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियों को यह भरोसा है कि यह व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है।

हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) का बढ़ता वर्चस्व

थॉमसन रॉयटर्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2014 में दुनिया भर के मुसलमानों ने हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) पर 142 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं। इस यात्रा में हज और उमरा को जोड़ा नहीं जा रहा है। यदि दूसरे देश से हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) तुलना की जाये तो यह अमरीका और चीन के पर्यटन द्वारा किए गए खर्च के समतुल्य है। चीन और अमरीका के बाद हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) दुनिया के तीसरे स्थान पर आता है। साथ ही हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) पर पर्यटक ने वैश्विक खर्च का 11 प्रतिशत खर्चा किया है जिससे इसके प्रति कम्पनियों की रुचि बढ़ती जा रही है।
बीबीसी हिन्दी वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख “हलाल हॉलिडेज़ क्या है और मुसलमानों में क्यों बढ़ रही है इसकी मांग” के अनुसार ग्लोबल मुस्लिम ट्रैवल इंडेक्स के मुताबिक़, 2022 में हलाल ट्रैवल व्यवसाय 220 बिलियन डॉलर का हो चुका है।

https://www.bbc.com/hindi/articles/ckk13qr210no

हलाल हॉलीडेज़ (Halal Holidays) के प्रमुख बिंदु-
  • नमाज़ के लिए कालीन की व्यवस्था
  • क़िबलाह दिशा
  • शराब पर प्रतिबंध
  • हलाल-प्रमाणित भोजन की उपलब्धता
  • पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्विमिंग पूल
  • पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पा आदि।

भाषा टाइम्स पर देश और दुनिया की खबरों  केआर लिए आप विज़िट  कर सकते हैं। http://www.bhashatimes.com

लेखक- माधव भाषा टाइम्स के लिए कोलकाता से।

4 Comments
  • Wow Thanks for this posting i find it hard to get a hold of decent related information out there when it comes to this material appreciate for the guide website

  • Wow Thanks for this write-up i find it hard to come across decent particulars out there when it comes to this subject material thank for the blog post website

  • Wow Thanks for this information i find it hard to get a hold of extremely good information and facts out there when it comes to this content appreciate for the article website

  • Wow Thanks for this thread i find it hard to obtain awesome related information out there when it comes to this content appreciate for the post site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version