उषा प्रियंवदा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज और 'इलाहाबाद विश्वविद्यालय' में प्राध्यापिका के रूप में कार्य किया। उषा प्रियंवदा ने फुलब्राइट स्कॉलरशिप पर अमेरिका गई और ब्लूमिंगटन, इंडियाना में पोस्ट-डॉक्टरल शोध करते हुए दो साल बिताए। उषा प्रियंवदा ने संप्रति विस्कांसिन विश्वविद्यालय, मैडीसन में दक्षिण एशियाई विभाग में प्रोफेसर के पद से अवकाश प्राप्त किया।