John Doe
सुबह- सुबह सड़क किनारे अख़बार पढ़ते लोग यह दृश्य कोलकाता में आम बात है। लेकिन यदि आप नये हैं तो आपको आश्चर्य हो सकता है।
इसके अतिरिक्त आप फेरी वाली बोट, ब्लू बस, मेट्रो और लोकल ट्रेन से भी अपने डेस्टिनेशन तक पहुँच सकते है।
01
अपने बच्चों के साथ सड़क पर चलिए ताकि आप का बच्चा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक अंतर को समझ पाएगा। जिससे भविष्य में आपके बच्चों को दुनिया देखने का नज़रिया मिलेगा। यदि आप ऐसे करते है। बच्चों को आधि कामयाबी आपने दिलवा दी।
02
Kolkata में बहुत लोग निजी सवारी की जगह रिक्शा का प्रयोग करते है ताकि ग़रीब के घर में चूल्हा जल सके।
VENDING ZONE में सब्जी बेचते विक्रेता.
01
इतना घनी आबादी होने के बाद भी KOLKATA की स्वच्छता ठीक-ठाक है।
02
KOLKATA में पीली टैक्सी का अपना महत्व है। यदि आप इसका सवारी करना चाहते हैं तो आपको yatri sathi app को play store से download करना होगा। फिर आप uber की तरह इसे भी taxi बुक करने लिए use कर सकते है।
यदि आपको time पर अपने डेस्टिनेशन पर पहुँचना है तो एक घंटा अपने हाथ अतिरिक्त लेकर चलना चाहिए जिससे आपको कोई समस्या न हो।
01
दुर्गा पूजा को यहाँ बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।