2024 में भी यदि बेरोज़गार हैं तो बना लें Youtube Channel कमाएँ लाखों में।

bhashatimes.com
7 Min Read

2024 में भी यदि बेरोज़गार हैं तो बना लें Youtube Channel कमाएँ लाखों में

2024 में भी यदि बेरोज़गार हैं तो बना लें Youtube Channel कमाएँ लाखों में

यदि आप 2024 में भी बेरोजगार हैं और लग रहा है कि आपको अब सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं लगने वाली है तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। अपने मोबाइल में जाएं और बनाएं यूट्यूब पर चैनल और कमाए लाखों में। लेकिन इसके लिए पहले इसे समझना होगा तभी होगा आपका काम सरल। 

पसंदीदा क्षेत्र (Find Your Niche)

किसी भी क्षेत्र में काम करने से पहले आपको यह सोचना और समझना होगा कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में है। साथ ही यह भी तय करना होगा कि इस क्षेत्र में जनता की रुचि कितनी है।

यदि आपकी रुचि है और जनता की रुचि नहीं है तो इस क्षेत्र पर पुनः विचार कीजिए। क्योंकि लोगों में नया रुचि पैदा करना इतना सरल नहीं है।

इसका उदाहरण भारत में क्रिकेट और हॉकी से दिया जा सकता है। जिस दिन क्रिकेट का मैच होता है उसे दिन सड़के सुनसान हो जाती है। वही जिस दिन हॉकी का मैच होता है लोगों को खबर तक नहीं होती है।

जो बात आपसे कहना चाहता हूं वह या है कि यदि आप क्रिकेट में रुचि रखते हैं और इसके इतिहास और इसके भविष्य पर आप सटीकता से बात कर सकते हैं। तो आपको क्रिकेट से संबंधित वीडियो बनाना चाहिए।

जहां आपको बिना मेहनत किए हुए लाखों दर्शक मिल जाएंगे जबकि हॉकी के लिए आप को काफ़ी मेहनत करना पड़ेगा। वीडियो बनाने से पहले सर्वप्रथम आपका फोकस आपकी रुचि पर होना चाहिए जिससे किसी भी परिस्थिति में आप उस क्षेत्र में वीडियो बना सके और कामयाब हो सके। 

बहुत सारे क्षेत्र हैं कार्य करने के लिए

यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है है तो यहाँ कुछ उदाहरण दिये जा रहें हैं जिसमें आप कम करने के लिए सोच सकते हैं।Gaming, Entertainment, Education, Lifestyle Vlog, Food, Eating ASMR, Cooking ASMR, News, Local News, Pets, Travel, Walking Tour, City Information, Kids वीडियो आदि।

कुकिंग चैनल शुरू करने का फ़ैसला 

उपरोक्त दिए गए उदाहरण में आप ने कुकिंग चैनल बनाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा।  जहां जाकर आपको एक चैनल का निर्माण करना होगा। साथ ही साथ उस चैनल का नाम भी सोचना होगा। जैसे- Home Cooking। 

सके बाद आपको इसका चैनल करना होगा। साथ ही साथ इस कुकिंग चैनल के लिए आपको कुछ इससे संबंधित इमेज को भी अपलोड करना होगा ताकि आपको कोई समस्या ना आए। 

अपना चैनल सेट अप करना तुरंत शुरू करें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में जाकर एक Google Account बनाना होगा। यह तभी करें यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है।
YouTube चैनल की शूरवात एक Google अकाउंट बना कर ही शुरू होता है। यदि आप यह करते हैं तो YouTube और अन्य उपयोगी टूल तक पहुँचना बहुत सरल हो जाएगा। जैसे कि YouTube Studio जहां से आप अपना डेटा जाँच सकते हैं।अकाउंट बनाने के बाद इसे मोबाइल फ़ोन नंबर से वेरिफ़ाइड कर लें ताकि वीडियो अपलोड करने में समस्या न हो।

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए प्लान कैसे करें (Plan your videos)

जब अपने यूट्यूब पर चैनल बना लिया है, तो इसके बाद बारी आती है कंटेंट क्रिएशन की। कंटेंट क्रिएट करने के लिए आपको वीडियो बनाना होगा।

साथ ही साथ वीडियो में वॉइस ओवर या फिर वीडियो को बनाते समय ही उसमें ऑडियो ऐड कर देंगे। इसके अलावा वीडियो का एडिट करना। यहस ब काम जुड़ा हुआ है जिसे आपको बहुत ही धैर्यता से करना होगा।ध्यान रखिए कि आप एक दिन में कुछ भी नहीं सीख सकते हैं।

इसके लिए आपको हर रोज आधा घंटा से एक घंटा इस क्षेत्र में समय देना होगा तभी जाकर आप यूट्यूब की फील्ड में बिना सर्टिफिकेट के मास्टर हो सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप वीडियो एडिटिंग के लिए YT  क्रिएट एप  भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो यूट्यूब का ऑफीशियल एडिटिंग ऐप है।वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करें Brainstorm बनायें ताकि एक बेहतर कंटेंट का निर्माण हो सके।

यह आपको वीडियो एडिट करने में बहुत ही मदद करेगा। साथ ही साथ या बिल्कुल मुफ्त है जिससे कि आपको कोई रुपया खर्चा नहीं करना पड़ेगा। जब चैनल को लोग अधिक देखने लगे तब जाकर महँगे गैजेट ख़रीदने का सोचे। 

चैनल ऑप्टिमाइजेशन करना बेहद ज़रूरी (Optimizing Your Channel)

यूट्यूब पर अक्सर देखा गया है कि बहुत लोग सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाने पर फोकस करते हैं जबकि वीडियो बनाने के साथ-साथ उनका चैनल ऑप्टिमाइजेशन पर भी कार्य करना चाहिए ताकि आपका चैनल अधिक लोगों तक पहुंच सके।

चैनल ऑप्टिमाइजेशन में मुख्य रूप से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जिसे संक्षिप्त में SEO भी कहते हैं। उस पर कार्य करना चाहिए।  साथ ही साथ हैशटैग और कीवर्ड पर भी काम करना चाहिए।

यदि आप ऐसा करते हैं तो  जिस क्षेत्र का वीडियो बनाते हैं उसे क्षेत्र में रुचि रखने वाले दर्शक तक आपका वीडियो सरलता से पहुंच जाएगा। 

कुछ ही दिन में आपके चैनल पर हजारों लाखों व्यू आना शुरू हो सकता है।इसलिए वीडियो बनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी कार्य करना बहुत ही आवश्यक है।

इसके बाद वीडियो स्वतः ही धीरे धीरे लोगों तक पहुँचने लगेगा। लेकिन इस क्षेत्र में धैर्यता और निरंतरता बहुत आवश्यक है। याद रखिए आपके सफलता की कुंजी इसी  दो बिंदु में छिपा हुआ है। इसलिए हमेशा सकारात्मक तरीक़े से वीडियो बनाये, एडिट करें और अपलोड करें। फिर इसका कमल कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा। 

https://support.google.com/youtube/answer/1646861?hl=en

https://bhashatimes.com/

 

 

Leave a comment