हीरामंडी- द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazar) 1 मई,2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी
हीरामंडी- द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazar) 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। वर्षों से इंतज़ार कर रहे दर्शकों की लंबी घड़ी की प्रतीक्षा ख़त्म। रेड लाइट की गुमनाम कहानी को समझने के लिए सभी को देखना चाहिए हीरामंडी: द डायमंड बाजार। क्योंकि हीरामंडी में अंग्रेजों का नहीं बल्कि मलिक्काज़ान का सिक्का चलता है। यह लाइन आपको इसी में सुनने को मिलेगा।
हीरामंडी- द डायमंड बाजार :रेड लाइट एरिया पर खुलकर नहीं होता है बात
हर पुराने शहर के कोने में होता है एक रेड लाइट एरिया। जहां जाने से नंगे समाज की बाज़ारू सभ्यता चली जाती है। ऐसी खबरें जब बच्चों के कानों में जाती है तो उनके भीतर बहुत प्रश्न आते हैं लेकिन न विद्यालय न विश्वविद्यालय और न कार्यालय इसका उत्तर देने में सक्षम हो पाता है।
इस रेड लाइट एरिया का उत्तर ढूँढने में हर कोई भटकता है। कोलकाता का शोभा बाज़ार एरिया में स्थित सोनागाछी की कहानी तो हर किसी ने सुना है।इसलिए कोलकाता के लोग दुर्गा पूजा के समय में रेड लाइट एरिया में रहने वाली इस यौन दासियों का का महत्व जानते हैं। क्योंकि दुर्गा पूजा की प्रतिमा में यौन दासियों के घरों की मिट्टी का बहुत महत्व है। ठीक उसी तरह जब हिंदू समाज में किसी के मरने के बाद मुखाग्नि की तिल्ली जलाने वाले की महत्व होती है। बाद के समय में तो हमारे घर की ज़मीन से लेकर बर्तन तक उनके लिए प्रतिबंधित होता है।
ऐसे में इस विषय को समझने के लिए दो लोगों के पास हमें जाना चाहिए एक तो वहाँ जिसके पास इसका उत्तर है अर्थात् रेड लाइट एरिया में रहने वाली यौन दासिया जिसे गर्म गोस्त करके भी संबोधित किया जाता है। दूसरा जिसने अपनी ज़बानी का पसीना ऐसे विषय पर सोचने और लिखने में बिताया है। हर प्रश्न का उत्तर जिसने हमें जन्म दिया है उसके पास नहीं होता है और हर प्रश्न का उत्तर होता भी नहीं है बस उसे समझा जा सकता है और उस पर चर्चा की जा सकती है। यदि आपको इस विषय की गहराई में जाकर गोता लगाना है तो एक अनूदित पुस्तक है जिसका लिंक यहाँ दे दूँगा इसे पढ़ना चाहिए https://amzn.to/44b962A और दूसरा 1 मई 2024 को नेटफिलक्स पर स्ट्रीम होने वाला है संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ जिसे उनके जीवन का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।
हीरामंडी (Heeramandi The Diamond Bazar) की कहानी स्वतंत्रता पूर्व अविभाजित भारत की कहानी है
यह वेब सीरीज पॉपुलर होगी या फ्लॉप यह तो 1 मई के बाद पता चलेगा कहीं और फ़िल्म की तरह नाम बड़े दर्शन छोटे न हो जाये। लेकिन लेकिन यह एक वेब सीरीज है। जिसे डिजिटल उपन्यास भी कहा जा सकता है। इसलिए इसमें कई पात्र हैं जिनकी अपनी कहानी होगी। यह अलग बात है कि इन पात्रों की कहानी को हीरामंडी’ की माला में कैसे पिरोए जाएगा यह संजय लीला भंसाली के इस क्षेत्र के अनुभव पर काम करेगा। लेकिन जिस तरह वेब सीरीज में कई कलाकार (सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, फरदीन खान, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख आदि) को लिया गया है उसे देख कर तो यही लगता है कि वेब सीरीज धमाल मचाने वाली है।
यह सत्य है संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले कलाकारों को बॉलीवुड में एक पहचान मिलती है इसलिए कलाकारों के बीच में इस वेब सीरीज को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं।
वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi The Diamond Bazar) से होगी अभिनेता फरदीन खान की वापसी
अभिनेता फरदीन खान का एक्टिंग में 14 साल बाद वापसी हो रही है।इसलिए फरदीन खान के लिए यह वेब सीरीज एक नया अयोध्या साबित होगा। अभी यह देखना बाक़ी है कि फ़रदीन ख़ान को उनके फ़ैन द्वारा प्यार मिलता है या फिर से वनवास मिलेगा। लेकिन फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि वे काफी खुश हैं कि उनकी वापसी भंसाली के बैनर तले हो रही है।
क्या संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi The Diamond Bazar) एक क्लासिकल सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो पाएगा जैसे मदर इंडिया’ (1957), ‘मुगल-ए-आजम’ (1960), और ‘पाकीजा’ (1972) हुआ था यह तो वक्त आने पर पता चल जाएगा। लेकिन हिन्दी सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाने वाले संजय लीला भंसाली की यही इच्छा है कि ऐसा हो तो क्लासिक भारतीय फिल्मों में एक और नगीना हीरामंडी जुड़ जाये।
अब आप वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi The Diamond Bazar) को 1 मई को नेटफिलक्स पर स्ट्रीम होने पर कैसे देखेंगे यह मुझसे बेहतर आपको पता है। लेकिन मुद्दा यह है कि वेब सीरीज को देखना ज़रूर है ताकि ‘हीरामंडी’ की उलझी हुई गुत्थी को सरल तरीक़े से समझ सकें। यदि इस विषय पर रुचि है तो यौन दासियाँ : एशिया का सेक्स बाज़ार को ज़रूर पढ़ियेगा। इसका अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनो प्रति बाज़ार में उपलब्ध है। आप चाहें तो भारत के किसी भी कोने से इन पुस्तकों को घर बैठे नीचे क्लिक करके आमेजन से भी मंगा सकते है। लेकिन वह तब करना जब आपने इस वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi The Diamond Bazar) को देख लिया होगा।
वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार
वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार की कहानी के बारे अधिक जानने के लिये इसका ट्रेलर आप देख सकते हैं। साथ ही आपको कॉमेंट करके बताना है कि वर्तमान में ‘हीरामंडी कहाँ है?
यदि आप को यह लेख पढ़कर अच्छी लगी या इसमें कोई कमी लगी तो आपके सुझाव का इतंज़ार है। मिलते है अगली बार किसी और मुद्दे पर। यह वेब सीरिज़ नेटफ़्लिक्स द्वारा स्ट्रीम की जाएगी। इसलिए आप नेटफ़्लिक्स की वेबसाइट पर भी जाकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। https://www.netflix.com/in/title/81122198
सोनाक्षी सिन्हा की चर्चित वेब सीरिज़ दहाड़ https://bhashatimes.com/web-series-review-dahad-in-hindi/का लिंक यहाँ दिया गया है उसे भी आप पढ़ सकते हैं।
कुमार माधव
भाषा टाइम्स के लिए