Bhasha Times
एक तरफ़ जहां ज़मीन पर बंदूक़ की मदद ली जाती हैवहीं दूसरी तरफ़ अकादमिक क्षेत्र में रचनाओं के माध्यम से इस विचारधारा का समर्थन किया जाता है। जैसे शोध प्रपत्र, उपन्यास, कहानी, कविता आदि। कुछ वर्षों में शहरी नक्सलवाद या अर्बन नक्सलिज़्म शब्द बड़ी तेजी से सामने उभरकर आया है। शहरी नक्सलवादी का निवास स्थान जंगलों में न होकर शहरों में है। ये वो लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत है और इनका स्मार्थन नक्सलवादी संगठनों और उनकी गतिविधियों को सहानुभूति के रूप में होता है ।